Welcome to MakeTopper!
1- मेक टॉपर क्या है?
मेक टॉपर एक सुप्रसिद्ध संस्था हैं जिसका मुख्य उद्देश्य आज के युग में उच्च शिक्षा के प्रचलन एवं उसकी विचारधारा को बढ़ावा देना हैं| संस्था का मुख्य उद्देश्य उन विद्यार्थियों की मदद करना है जो अपनी आर्थिक स्थिति के चलते अपनी शिक्षा को आगे बढ़ा नहीं सकते | अतः इसलिए हम समय समय पर छात्रवृत्ति परीक्षा करवाकर अभ्यर्थियों को छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाते हैं तथा इस परीक्षा के माध्यम से हम अभ्यर्थीयों यह भी सिखाने का प्रयास करते हैं की ऑनलाइन होने वाली प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे SSC+2, रेलवे ग्रुप D, RRB रेलवे, ऑनलाइन बैंकिंग परीक्षाओं आदि की क्या प्रक्रिया होती है तथा एग्जाम कैसे दिया जाता है ।
2- मेक टॉपर पर पंजीकरण प्रक्रिया क्या है?
अगर कोई अभ्यार्थी मेक टॉपर पर अपना पंजीकरण करना चाहता है तो सबसे पहले आपको हमारी वेबसाइट www.maketopper.com पर जाकर या हमारी एंड्राइड एप्प पर (एप्प डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://tiny.cc/MtopperApp ) जाकर अपना नाम जन्म तिथि मोबाइल नंबर अभ्यर्थी किस राज्य तथा शहर में रहता है और एक नया पासवर्ड दर्ज करके अपना पंजीकरण करेगा । पंजीकरण पर क्लिक करने के बाद अभ्यर्थी को उसके मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपना ओटीपी दर्ज करने के बाद जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करेगा तो उसके पंजीकरण सफल हो जाएगा उसके बाद अभ्यार्थी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और बनाये गए पासवर्ड के द्वारा अपना अकॉउंट लॉगिन कर सकता ही तथा आने वाली या चल रही परीक्षाओं में सम्मलित हो सकता है (वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/paybUE-kOnQ)
3- मेरा वेबसाइट/मोबाइल एप्प के द्वारा पंजीकरण नही हो पा रहा मैं क्या करू?
किसी अभ्यार्थी का अगर पंजीकरण नही हो पा रहा तो वो अपना पंजीकरण Offline SMS या व्हाट्सएप्प के द्वारा भी कर सकता है उसके लिए आपको एक मेसेज टाइप करना है
REG (अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर) स्पेस (पासवर्ड) टाइप करके इस मैसेज को भेज दें 9473561874 पर आपका पंजीकरण हो जाएगा एक घंटे के अंदर अभ्यर्थी लॉगिन कर सकता है अपना एकाउंट ।
उदहारण के तौर पर आपका मोबाइल नंबर है 9026555556 और आप पासवर्ड बनाना चाहतें हैं 902619 तो आपको इस प्रकार मेसेज टाइप करना है
REG 9026555556 902619
और इसको भेज देना है 9473561874 पर
या फिर आप यही प्रक्रिया व्हाट्सएप्प के द्वारा भी कर सकते है
4- मैं अपनी ईमेल आई डी और पासवर्ड भूल गया मैं क्या करू?
इस स्थिति में आप हमे अपनी समस्या व्हाट्सएप्प कीजिये 9473561874 पर
5- मैं अपना पासवर्ड चेंज करना चाहता हूँ कैसे करूं?
आप अपना एकाउंट लॉगिन करके पासवर्ड चेंज कर सकते हैं
6- मेरे नंबर पर OTP नही आ रहा मैं क्या करूं?
आप sms के द्वार भी अपना पंजीकरण कर सकते हैं उसके लिए आपको एक मेसेज टाइप करना है REG (अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर) स्पेस (पासवर्ड) टाइप करके इस मैसेज को भेज दें 9473561874 पर आपका पंजीकरण हो जाएगा एक घंटे के अंदर अभ्यर्थी लॉगिन कर सकता है अपना एकाउंट ।
उदहारण के तौर पर आपका मोबाइल नंबर है 9026555556 और आप पासवर्ड बनाना चाहतें हैं 902619 तो आपको इस प्रकार मेसेज टाइप करना है
REG 9026555556 902619
और इसको भेज देना है 9473561874 पर
7- एग्जाम की प्रक्रिया क्या है एग्जाम कैसे दिया जाएगा और एग्जाम सेंटर कहाँ रहेगा?
मेक टॉपर पर हर सप्ताह होने वाले किसी भी एग्जाम में शामिल होने के लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नही है एग्जाम में आप घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा शामिल हो सकते हैं बस आपके मोबाइल या लैपटॉप में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए । एग्जाम कैसे दें उसका वीडियो देखने के लिए इन लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/EzGCLz2nG3s
8- एग्जाम कितने घंटे के होगा और एग्जाम रिजल्ट कितने दिन बाद आएगा?
मेक टॉपर पर होने वाली किसी भी परीक्षा की समय अवधि 15 मिनट से अधिक नही होगी परंतु हो सकता है कभी कभी किसी परीक्षा की अवधि 20 मिनट हो लेकिन लगभग हर परीक्षा 10 या 15 मिनट से अधिक अवधि की नही होगी । परीक्षा समाप्त होने के 2 घंटे के भीतर उसका परिणाम घोषित कर दिया जाता है । कभी अगर किसी तकिनीकी दिक्कत के चलते परिणाम घोषित होने में विलम्ब हो सकता है वरना सामान्य रूप से 2 घंटे के भीतर ही परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाता है ।
9- परीक्षा का सिलैबस क्या होगा प्रश्नों की संख्या क्या होगी?
सामान्यत: हमारी हर परीक्षा में 40 या 60 प्रश्न ही पूछे जाएंगे लेकिन ये परीक्षा के प्रकार पर निर्भर करता है की उसका पाठ्यक्रम क्या होगा मान लीजिये अगर मेक टॉपर पर अगर कोई सामान्य ज्ञान का एग्जाम होने वाला है तो सारे सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न ही पूछे जाएंगे उसी प्रकार अगर कोई परीक्षा SSC 10+2 की तैयारी के लिए हो रहे है तो उसमे SSC 10+2 के पाठ्यक्रम से ही प्रश्न पूछे जाएंगे । अतः परीक्षा का पाठ्यक्रम वही रहेगा जिस प्रकार का एग्जाम होने वाला होगा मेक टॉपर पर ।
10- परीक्षा कब होने वाली है और परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया ही इसकी सूचना हमे कैसे मिलेगी?
परीक्षाओं की जानकारी तथा रिजल्ट आदि की सूचना हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जाती है । या फिर अभ्यर्थी अपने एकाउंट में लॉगिन करके आगामी होने वाली परीक्षाओं की सूचना प्राप्त कर सकता है उसके अलावा अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो आप हमारे फेसबुक और इंस्टागराम पेज को फॉलो करके भी हमारी तरफ से प्रकाशित होने वाली सूचनाओं को सबसे पहले प्राप्त कर सकते हैं । हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://tiny.cc/MTfbPage तथा इंस्टागराम पेज फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://tiny.cc/MTinstaPage अगर आप यूजर नेम के द्वार हमे फाइंड करना चाहते हैं तो हमारा इंस्टागराम यूजर नेम है @maketopperofficial तथा फेसबुक पेज यूजर नेम है @maketopper और हमारा हैशटैग है #maketopper
11- मेरा पंजीकरण नही हो पा रहा मैं क्या करूं?
पंजीकरण का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/paybUE-kOnQ फिर भी किसी अभ्यार्थी को अगर अपना पंजीकरण करने में कोई भी समस्या आ रही है तो वो हमे हमारे व्हाट्सएप्प या फेसबुक पेज के द्वारा हमें मैसेज कर सकता है उसकी पूरी सहायता की जाएगी । हमारा व्हाट्सएप्प नंबर है 9473561874 आप इस नंबर पर कॉल या व्हाट्सअप मेसेज कर सकते हैं कॉल करने का समय है सुबह 10 से शाम 08 बजे तक ।
12- क्या मुझे पंजीकरण करने के लिए कोई शुल्क अदा करना पड़ेगा?
मेक टॉपर पर पंजीकरण करने का कोई शुल्क नही है अभ्यर्थी निशुल्क अपना पंजीकरण करके परीक्षा में सम्मलित हो सकता है । लेकिन हो सकता है भविष्य में होने वाली कुछ परीक्षाओं का आपको शुल्क अदा करना पड़े लेकिन फिलहाल अभी तो आगे आने वाली सारी परीक्षाएं बिल्कुल निशुल्क होंगी । तथा मेक टॉपर का पंजीकरण हमेशा निशुल्क था और निशुल्क रहेगा ।
13- क्या मेक टॉपर पर सबको कॉल करके उनसे पैसा मांगता है?
नही मेक टॉपर कभी भी किसी को कॉल करके पैसा नही मांगता हो सकता है हमारी तरफ से आपको आपकी परीक्षा से सबंधित मैसेज प्राप्त हों या फीस का मैसेज अगर किसी एग्जाम में अगर कोई परीक्षा शुल्क मांगा गया है तो उसके अलावा मेक टॉपर कभी भी कॉल करके आपसे कोई पैसा नही मांगता न ही किसी भर्ती का दावा करता है अगर ऐसा कुछ होता है तो उसकी सूचना हमारे ऑफिशियल फेसबुक पेज पर प्रकाशित कर दी जाएगी । किसी भी प्रकार की शंका या प्रश्न के लिए आप हमे कॉल या मेसेज कर सकते हैं ।
14- मेरा प्रश्न यहां पर नही दिया गया मैं क्या करूं?
किसी भी अन्य प्रश्न के लिए हमे कॉल या व्हाट्सएप्प करिये 9473561874 पर